याद शायरी – Yaad Shayari

याद शायरी |

माना के तिरा फ़ैज़ अभी, आम नहीं है

क्या “क़ैस” की ख़ातिर भी, कोई जाम नहीं है ? 

(फ़ैज़ = लाभ, उपकार, कृपा)


मेरी ये शिकायत के मुझे, टाल रहे हैं,

उनका ये बहाना के अभी, शाम नहीं है !


दिन भर तिरी यादें हैं तो, शब भर तिरे सपने,

दीवाने को अब और कोई, काम नहीं है !


वो दिल ही नहीं जिस में तिरी, याद नहीं है

वो लब ही नहीं जिस पे तिरा, नाम नहीं है !


अपनों से शिकायत है ना, ग़ैरों से गिला है,

तक़दीर ही ऐसी है कि, आराम नहीं है !


ये “क़ैस”-ए-बला-नोश भी, क्या चीज़ है, यारों 

बद-क़ौल है, बद-फ़ेल है, बद-नाम नहीं है !
(“क़ैस”-ए-बला-नोश = शराबी “क़ैस”), (बद-क़ौल = बुरा बोलने वाला), (बद-फ़ेल = बुरे काम करने वाला)
~ राजकुमार “क़ैस”

मज़ा आता अगर गुज़री हुई बातों का अफ़्साना

 कहीं से तुम बयाँ करते कहीं से हम बयाँ करते –

वहशत रज़ा अली कलकत्वी

दीवार-ए-तकल्लुफ़ है तो, मिस्मार करो ना

दीवार-ए-तकल्लुफ़ है तो, मिस्मार करो ना

 गर उस से मोहब्बत है तो, इज़हार करो ना ! 
(दीवार-ए-तकल्लुफ़ = औपचारिकता की दीवार), (मिस्मार = तोड़ना)

मुमकिन है तुम्हारे लिए, हो जाऊँ मैं आसाँ 

तुम ख़ुद को मिरे वास्ते, दुश्वार करो ना !
(दुश्वार = मुश्किल)


गर याद करोगे तो, चला आऊँगा इक दिन 

तुम दिल की गुज़रगाह को, हमवार करो ना ! 
(गुज़रगाह = रास्ता, सड़क), (हमवार = समतल)

कहना है अगर कुछ तो,

पस-ओ-पेश करो मत

 खुल के कभी जज़्बात का,

इज़हार करो ना !
(पस-ओ-पेश = संकोच, हिचकिचाहट)

हर रिश्ता-ए-जाँ तोड़ के, आया हूँ यहाँ तक 

तुम भी मिरी ख़ातिर कोई, ईसार करो ना !
(रिश्ता-ए-जाँ = जीवन का रिश्ता), (ईसार = त्याग करना) 

“एजाज़” तुम्हारे लिए, साहिल पे खड़ा हूँ 

दरिया-ए-वफ़ा मेरे लिए, पार करो ना !
(साहिल=किनारा)
-एजाज़ असद

जीवन चक्र

स्नेह मिला जो आपका, हुआ मैं भाव विभोर

,खुशियाँ  कत्थक  नाचतीं  मेरे चारों ओर ।

स्मृतियों में आबद्ध हैं चित्र वो शेष,

विशेष,एक नजर में घूँम लें, ‘पूरन’ भारत देश ।


खेलें, खायें प्रेम से मिलजुल सबके संग,

जीवन का परखा हुआ यही है  सुंदर ढंग ।


वक़्त फिसलता ही रहा ज्यों मुट्ठी में रेत,

समय बिता कर आ गए वापस अपने खेत ।


भवसागर  हम  खे  रहे  अपनी अपनी नाव

,ना जाने किस नाव पर लगे भँवर का दाँव ! 


किसको,कितना खेलना सब कुछ विधि के हाथ,

खेल खतम और चल दिये लेकर स्मृतियाँ साथ !
-पूरन भट्ट 

webstories

Leave a Comment